शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

मौलिकता

सृजन और प्‍यार और मुक्ति की
गतिकी के कुछ आम नियम होते हैं
लेकिन हर सर्जक
अपने ढंग से रचता है,

हर प्रेमी
अपने ढंग से प्‍यार करता है

और हर देश
अपनी मुक्ति का रास्‍ता
अपने ढंग से चुनता है।

- कात्यायनी
-------------

हरप्रीत सिंह पुरी की पसंद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें