मैंने गुलाब को छुआ
और उसकी पंखुड़ियाँ खिल उठीं
मैंने गुलाब को अधरों से लगाया
और उसकी कोंपलों में ऊष्मा उतर आई।
गुलाब की आँखों में वसंत था
और मेरी आँखों में उन्माद
मैंने उसे अपने पास आने का आह्वान दिया
और उसने
अपने कोमल स्पर्श से मेरी धमनियों में
स्नेह की वर्षा उड़ेल दी।
अब गुलाब मेरे रोम-रोम में है
मेरे होठों में है
मेरी बाहों में है
और उसकी रक्तिम आभा
आकाश में फैल गई है
और
बिखेर गई है मादक सुगंध
अवयवों में
और उगते सूरज की मुस्कुराहट में।
- जगदीश चतुर्वेदी।
---------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें