छप्पर-छानी सजी हुई है
परवल पान रतालू की बारी में भीगी
वर्षा ऋतु की गमक अभी तक बसी हुई है
परवल पान रतालू की बारी में भीगी
वर्षा ऋतु की गमक अभी तक बसी हुई है
चैत गया बैसाख आ गया
महुआ चूने लगा
लपट लू की झुलसाने लगी
तवे-सी तपती धरती लेकिन फिर भी
पनवारी की बारी में
हरियाली की ऐसी रंगत है ऐसी धज है...
जैसे कोई नया-नवेला
बप्पा से आँखें बरका कर
पान दबा कर चोरी-चोरी
पनवारी के दर्पन में
अपनी मुखशोभा देख रहा हो
और भीगती हुई रेख का दर्प
दीप्त कर दे दर्पन को!
हरियाली के भीतर-भीतर उठती गिरती
एक लहर उससे भी गहरी हरियाली की!
- दिनेश कुमार शुक्ल।
----------
संपादकीय पसंद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें