हथौड़े की चोट
चिंगारी को जन्म देती है
जो गाहे-बगाहे आग बन जाती है
आग में तपकर
लोहा नर्म पड़ जाता है
ढल जाता है
मनचाहे आकार में
हथौड़े की चोट में।
एक तुम हो,
जिस पर किसी चोट का
असर नहीं होता।
- ओमप्रकाश वाल्मीकि।
--------------------------
संपादकीय चयन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें