बुधवार, 22 मई 2024

आज है, कल हुई

आज है, कल हुई, हुई, न हुई
छाँव हर पल हुई, हुई, न हुई

एक पहेली है ज़िंदगी अपनी
क्या पता हल हुई, हुई, न हुई

देह का फ़लसफ़ा बताता है
कल ये संदल हुई, हुई, न हुई

जो नदी तुझमें - मुझमें बहती है
उसमें कलकल हुई, हुई, न हुई

ये नुमाइश तो चार दिन की है
फिर ये हलचल हुई, हुई, न हुई

मानकर घास रौंद मत इसको
कल ये मखमल हुई, हुई, न हुई

जितना जी चाहे उतनी पी ले तू
फिर ये बोतल हुई, हुई, न हुई

- उर्मिलेश
-----------

हरप्रीत सिंह पुरी की पसंद 

प्रस्तुतकर्ता की नेक सलाह - यहाँ बोतल का अर्थ ज़िंदगी समझें (उमर ख़य्याम की रुबाई और बच्चन की मधुशाला की तरह), दारू की बोतल नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें