गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

मुकुट

सम्राट एडवर्ड अष्टम ने उतार फेंका था इसे
दरअसल यह
प्रेमिका के साथ सिर जोड़कर बतियाने में आड़े आता था
और प्रेमिका भी
रानी नहीं थी कोई कि पटरानी बनने की चाह में
मुकुट से प्यार करती
साधारण स्त्री थी और सचमुच ही एडवर्ड से प्यार करती थी

बुद्ध और महावीर ने ठोकरों पर उछाल दिया था इसे
वे दुख का कारण जानना चाहते थे
और दुख के कारण का पता
आदमी के पास आदमी की तरह जाने से चलता है

सुनते हैं कि विक्रमादित्य
भटकता था रात-बिरात
गली कूचों मुहल्लों में
अपना मुकुट उतारकर
उसका शासन श्रेष्ठ बताया जाता है

और गाँधी ने तो इसे पहना ही नहीं
उन्हें अपनी आत्मा के गहने इतने प्रिय थे
कि मुकुट धारण करने का खयाल तक हिंसा लगता था
वे इसकी तरफ़ देखकर
एक मासूम बच्चे की तरह मुस्कुराते थे
पूणी कातते थे
चरखा चलाते थे
बकरियों को चारा खिलाते थे

- विनोद पदरज।
----------------

विजया सती के सौजन्य से 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें