मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

तुम मुझे उगने तो दो

आख़िर कब तक तलाशता रहूँगा
संभावनाएँ अँकुराने की
और आख़िर कब तक
मेरी पृथ्वी
तुम अपना गीलापन दफ़नाती रहोगी,

कब तक करती रहोगी
गेहूँ के दानों का इंतज़ार
मैं जंगली घास ही सही
तुम्हारे गीलेपन को
सबसे पहले मैंने ही तो छुआ है
क्या मेरी जड़ों की कुलबुलाहट
तुमने अपने अंतर में महसूस नहीं की है
मुझे उगाओ मेरी पृथ्वी
मैं उगकर
कोने-कोने में फैल जाना चाहता हूँ

तुम मुझे उगने तो दो
मैं
तुम्हारे गेहूँ के दानों के लिए
शायद एक बहुत अच्छी
खाद साबित हो सकूँ।

- शरद बिलाैरे
---------------

संपादकीय चयन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें