मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

स्थायी नागरिक

मैं कविता की दुनिया का स्थायी नागरिक नहीं हूँ

मेरे पास नहीं है इसका कोई ग्रीन कार्ड
कविता की दुनिया के बाहर
इतने सारे मोर्चे हैं
जिनसे जूझने में खप जाता है जीवन

इनसे न फ़ुरसत मिलती है, न निजात
कि कविता की दुनिया की नागरिकता ले सकूँ
इसलिए जब-तब
आता जाता रहता हूँ

कविता की दुनिया
बस पर्यटन है मेरे लिए
न कोई चुनौती
न कोई मोर्चा
न ही कोई क़िला
जिसे जीतने की बेचैनी हो

छुट्टियों में आता हूँ
बेपरवाह घूमता हूँ
थोड़ी-सी हवा
थोड़ा-सा प्यार
थोड़ी-सी भावुकता
बटोरकर रख लेता हूँ

जैसे ऊँट भर लेता है अपने गुप्त थैले में
ढेर सारा पानी

फिर लौट जाता हूँ
उसी दुनिया में वापस

जहाँ छोटे-मोटे मोर्चे
इंतज़ार करते रहते हैं
जैसे बछड़े
गायों के लौटने का।

- सदानंद शाही
----------------

संपादकीय चयन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें