शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

अनकहा प्रेम

नभ ने धरा से 
कुछ नहीं कहा
और न ही धरा ने
नभ से कुछ कहा।

फिर भी न जाने
कितने अरब प्रकाश-वर्ष से
चल रहा है
यह अद्भुत प्रेम।

- मेधा
-------

संपादकीय चयन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें