रविवार, 8 दिसंबर 2024

एक और ढंग

भागकर अकेलेपन से अपने
तुममें मैं गया।

सुविधा के कई वर्ष
तुममें व्यतीत किए।
कैसे?
कुछ स्मरण नहीं।

मैं और तुम! 
अपनी दिनचर्या के पृष्ठ पर 
अंकित थे
एक संयुक्ताक्षर!

क्या कहूँ! लिपि की नियति
केवल लिपि की नियति थी

तुममें से होकर भी,
बसकर भी,
संग-संग रहकर भी
बिल्कुल असंग हूँ।

सच है तुम्हारे बिना जीवन अपंग है।
लेकिन! 
क्यों लगता है मुझे
प्रेम
अकेले होने का ही
एक और ढंग है।

- श्रीकांत वर्मा
---------------

संपादकीय चयन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें