शनिवार, 21 सितंबर 2024

काश हम पगडंडियाँ होते

यों न होते
काश!
हम पगडंडियाँ होते

इधर जंगल, उधर जंगल
बीच में हम साँस लेते
नदी जब होती अकेली
उसे भी हम साथ देते

कभी उसकी
देह छूते
कभी अपने पाँव धोते

कोई परबतिया
इधर से जब गुज़रती
घुँघरुओं की झनक
भीतर तक उतरती

हम
उसी झँकार को
आदिम गुफ़ाओं में सँजोते

और भी पगडंडियों से
उमग कर हम गले मिलते
तितलियों के संग उड़ते
कोंपलों के संग खिलते

देखते हम
कहाँ जाती है गिलहरी
कहाँ बसते रात तोते

- कुमार रवीन्द्र
----------------

अनूप भार्गव की पसंद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें