बुधवार, 10 अप्रैल 2024

अपने घर में ही अजनबी की तरह

अपने घर में ही अजनबी की तरह 
मैं सुराही में इक नदी की तरह 

किस से हारा मैं ये मिरे अंदर 
कौन रहता है ब्रूसली की तरह 

उस की सोचो में मैं उतरता हूँ 
चाँद पर पहले आदमी की तरह 

अपनी तन्हाइयों में रखता है 
मुझ को इक शख़्स डाइरी की तरह 

मैं ने उस को छुपा के रक्खा है 
ब्लैक आउट में रौशनी की तरह 

टूटे बुत रात भर जगाते हैं 
सुख परेशाँ है ग़ज़नवी की तरह 

बर्फ़ गिरती है मेरे चेहरे पर 
उस की यादें हैं जनवरी की तरह 

वक़्त सा है अनंत इक चेहरा 
और मैं रेत की घड़ी की तरह 

- सूर्यभानु गुप्त।
-----------------

अनूप भार्गव की पसंद

1 टिप्पणी:

  1. मुझे इस ग़ज़ल में प्रयोग किए गए बिंब/ उपमाएँ बहुत अच्छी लगी।
    ब्लैक आउट में रौशनी की तरह /
    उस की यादें हैं जनवरी की तरह /
    कौन रहता है ब्रूसली की तरह :-)

    जवाब देंहटाएं