शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

प्रीति में संदेह कैसा

प्रीति में संदेह कैसा?
यदि रहे संदेह, तो फिर—
प्रीति कैसी, नेह कैसा?
प्रीति में संदेह कैसा!

ज्योति पर जलते शलभ ने
धूप पर आसक्त नभ ने
मस्त पुरवाई-नटी से
नव प्रफुल्लित वन-विभव ने—
प्रश्न पूछा, ‘कोई नित-नित
परिजनों से भी सशंकित
हो अगर 'तो गेह कैसा?’
प्रीति में संदेह कैसा!

नींद पर संदेह दृग का
पंख पर उड़ते विहग का
हो अगर संदेह मग पर
प्रीति-पग के नेह-डग का
तो कहा प्रिय राधिका ने
नेह-मग की साधिका ने
बूँद बिन घन-मेह कैसा?
प्रीति में संदेह कैसा!

- कुँअर बेचैन
---------------

हरप्रीत सिंह पुरी की पसंद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें