सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

उसने मिट्टी को छुआ भर था

उसने मिट्टी को छुआ भर था
धरती ने उसे सीने से लगा लिया
उसने पौधे लगाए
ख़ुश्बू उसकी बातों से आने लगी
पेड़ समझने लगे उसकी भाषा
फल ख़ुद-ब-ख़ुद
उसके पास आने लगे
पक्षी और पशु तो
सगे-सहोदर से बढ़कर हो गए
जो मुश्किल भाँपते ही नहीं
उन्हें दूर करने की राह भी सुझाते हैं

मैने पूछा भाई प्रेम सिंह!
क्या कुछ खास हो रहा है इन दिनों
खिलखिला पड़े वो

कहने लगे,

लोग जिस स्वर्ग की तलाश में हैं
मैं वही बनाने में जुटा हूँ

- प्रताप सोमवंशी
-------------------

संपादकीय चयन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें