गुरुवार, 9 नवंबर 2023

आविर्भाव

देखने के बिंदु पर -
एक फूल
सुनने के तट पर -
एक वाद्य
स्पर्श के क्षितिज पर -
एक देह
स्वाद की पहुँच पर -
एक फल
घ्राण के व्यास पर -
एक सुगंध 
और स्मरण के आकाश में -
कुछ बीते हुए पल,

ऐसे न जाने कहाँ-कहाँ
किन-किन रूपों में भटकना होता है
और तब जाकर अभिहित होती है -
एक कविता

- नरेश मेहता।
---------------

बिनीता सहाय की पसंद 

2 टिप्‍पणियां:

  1. अत्यंत भावपूर्ण सृजन🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. कविता के आविर्भाव की व्याख्या कितनी यथार्थ और स्वाभाविक है। अत्यंत आकर्षक भाव!

    जवाब देंहटाएं