शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

फिर किरण ने द्वार खोले

फिर किरण ने द्वार खोले
रश्मियों ने रंग ढाले
डालियों ने गीत बोले

फिर किरण ने द्वार खोले।

फिर हुए उत्सव, हुए फिर पूर्वजा के हाथ पीले
फिर तिमिर मात खाई, मुस्कराए पुष्प गीले
फिर सिरजने के सपन को
ढूँढ़ लाई दृष्टि श्रम की
पंक ने पंकज खिलाए, फ़सल बनकर बीज डोले।

यह सुबह फिर आ गई, ले, उठ कि तू मस्तक झुका ले
रश्मि के स्नेहिल करों की, स्पर्श ले, चंदन लगा ले
कौन डूबा है अभी तक
विगत की तन्हाइयों में
टेर पूरब की सुने फिर भी रहे अनसुने-अडोले?

रश्मियों ने रंग ढाले, डालियों ने गीत बोले
फिर किरण ने द्वार खोले।

- श्रीकांत जोशी
-----------------

हरप्रीत सिंह पुरी के सौजन्य से 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें