मंगलवार, 7 जनवरी 2025

हमने उनके घर देखे

हमने उनके घर देखे
घर के भीतर घर देखे
घर के भी तलघर देखे

हमने उनके
डर देखे।

- भगवत रावत
-----------------

संपादकीय चयन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें