शनिवार, 23 नवंबर 2024

नए विचार की मशाल जल रही

न आसमान में धुआँ रुके कहीं
न एक दीपवर्तिका झुके कहीं
उठो, कि जागरण प्रभात हो चला
निहार लो कि ये धरा बदल रही

न सामने शिला बने अड़े रहो
न युग प्रवाह रोक कर खड़े रहो
निहार लो कि ये प्रशस्त पथ खुले
कि ये नवीन जाह्नवी उछल रहा

न यूँ तने रहो कि लो जड़ें हिलीं
नवीन प्राण के लिए किरण खिली
निहार लो कि मुक्त हो बहा पवन
कि ये नवीन पौध फूल फल रही।

 - नंद चतुर्वेदी
---------------

संपादकीय चयन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें