गुरुवार, 28 नवंबर 2024

घड़ी की दुकान

घड़ी की दुकानों में
समय नई-नई पोशाकों में
पोज़ देता है
(गतिशीलों को पोज़ देने की फ़ुर्सत नहीं)

रुकी घड़ियाँ दिलासा हैं
कि समय अभी शुरू हुआ नहीं

घड़ी एक गुल्लक है
जिसमें भरी है
समय की काल्पनिकता

अगर इस दुकान में बेहिसाब समय भरा है
तो मुमकिन है, 
बुज़ुर्ग किसी रात लूट ले जाएँ

अपनी घड़ी मिलाने के लिए
ये जगह अत्यंत भ्रामक

एक तश्तरी में
पुर्ज़ा-पुर्ज़ा खुली घड़ी कहती है-

समय और घड़ी दो असंगत चीज़ें हैं
घड़ी की मरम्मत संभव है,

समय की नहीं।

- हेमंत देवलेकर
------------------

संपादकीय चयन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें