शनिवार, 19 जुलाई 2025

चौमासा

आषाढ़-सा उठाव
सावन-सा भराव
भादों-सा इकसार
आश्विन-सा अमृत-छिड़काव

चौमासे की तरह
तुम्हारे प्यार के भी
कई ढंग हैं।

- नंदकिशोर आचार्य
----------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें