शनिवार, 5 अप्रैल 2025

द्वंद्व

सूरज भी
अलसाता है
थककर सो जाता है।
इतने विशाल उल्का की रौशनी
अँधेरा पी जाता है।

जीवन और काल
का भी
यही नाता है
एक आता है
एक जाता है
फटी बिवाइयों में
मरहम लग जाता है

काम
और क्रोध में
ज़िंदगी के लोभ में
हर कोई भूल जाता है
सूरज और संध्या का
यही अटूट नाता है।

कुछ भी
रहता नहीं
कुछ भी जाता नहीं
किनारे पे
खड़े-खड़े सब बह जाता है।
आपा-धापी दौड़-धूप लूट-खसोट
दूसरे की ज़मीन पर
महल बनाते-बनाते
अपना ढह जाता है।

- सुदर्शन प्रियदर्शिनी
----------------------

हरप्रीत सिंह पुरी की पसंद