मंगलवार, 16 सितंबर 2025

उदास हो चला गया वसंत

इस हाथ से
उस हाथ के लिए कविता
जिसे थामना था
इस शहर के
कोलाहल के ठीक बीचोबीच
मगर इस बार भी उदास ही
चला गया वसंत

बादलों ने घेर लिया
तुम्हारी आँखों में
चमकते सूरज और चाँद को
काश थोड़ी भी शर्म होती
इन ज़ुल्फ़ों में
होंठों पर तैरती नदी
आज उदास थी
तुम्हारे चेहरे के आब में
डूबता रहा वर्ष भर
कि पँखुड़ियाँ थोड़ी और नम हो जातीं
सूख गए कुएँ, तालाब भी सूख गया
सूख रही नदी, सूख चुकी ख़रीफ़
और अब रबी भी उसी राह पर
चाहे कितना भी ओढ़ लो नक़ाब
भीतर का सूखा आख़िर बाहर कब तक हरा रहेगा
खोजते रहो पृथ्वी के बाहर भी
पानी और पहाड़
जीवन को बचाने के लिए कुछ और चाहिए

अपने मस्तक पर ढोती तोपों से
चूल्हे की आग नहीं बचाई जा सकती।

- रविशंकर उपाध्याय
-----------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें