रविवार, 14 सितंबर 2025

सबसे सुंदर

सबसे सुंदर समुद्र 
अभी तक लांघा नहीं गया 

सबसे सुंदर बच्चा
अभी बड़ा नहीं हुआ 

हमारे सबसे सुंदर दिन
अभी देखे नहीं हमने 

और सबसे सुंदर शब्द 
जो मैं तुमसे
कहना चाहता था 
अभी कहे नहीं मैंने 

- नाज़िम हिक़मत
-------------------

विजया सती की पसंद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें