गुरुवार, 18 सितंबर 2025

मन में सपने अगर नहीं होते

मन में सपने अगर नहीं होते
हम कभी चाँद पर नहीं होते

सिर्फ़ जंगल में ढूँढते क्यूँ हो
भेड़िये अब किधर नहीं होते

कब की दुनिया मसान बन जाती
इस में शाइ'र अगर नहीं होते

किस तरह वो ख़ुदा को पाएँगे
ख़ुद से जो बे-ख़बर नहीं होते

पूछते हो पता ठिकाना क्या
हम फ़क़ीरों के घर नहीं होते

- उदय भानु हंस
------------------

हरप्रीत सिंह पुरी की पसंद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें