शनिवार, 1 जून 2024

जीवन के अर्थ

तुमने जो कहा
वो
मैं समझी नहीं 
मैंने 
जो समझा
वो
तुमने कहा नहीं 

इस
कहने-सुनने में
कितने दिन
निकल गए
और
फिर समझने में
शायद
पूरी ज़िंदगी 
निकल जाए

लेकिन
फिर भी
अगर तुम
मेरी समझ को
समझ सको
किसी दिन
ज़िंदगी को
शायद
अर्थ मिल जाए
उस दिन

- किरण मल्होत्रा
-----------------

हरप्रीत सिंह पुरी के सौजन्य से 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें