सोमवार, 10 जून 2024

मैं

मैं एक भागता हुआ दिन हूँ 
और रुकती हुई रात
मैं नहीं जानता हूँ 
मैं ढूँढ़ रहा हूँ अपनी शाम 
या ढूँढ़ रहा हूँ अपना प्रात!

- श्रीकांत वर्मा
---------------

संपादकीय चयन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें