मंगलवार, 9 जुलाई 2024

अनुपस्थित

मैंने उसे बोलते सुना है
उसकी अनुपस्थिति में
जबकि उपस्थित होते हुए 
वह अक्सर ख़ामोश ही रहा है
उपस्थित देह बड़ी मामूली बात होती है
अनुपस्थिति में आदमी ज़्यादा ठोस तरीकों से उपस्थित होता है
अनुपस्थिति में सुने जा सकते हैं उन शब्दों के अर्थ 
जो जल्दबाज़ी में बोल भर दिए गए
पढ़े जा सकते हैं इत्मीनान से चेहरे के वो भाव 
जो उसके जाने के बाद मेज़ पर किताब की तरह छूटे रह गए
महसूस की जा सकती है 
स्मृतियों की संतरे के छिलके-सी गंध देर तक
उसे भी यूँ ही ज़्यादा देखा, ज़्यादा जाना, ज़्यादा सुना मैंने
साकार उपस्थिति का एक दिन देता है 
कई दिन निराकार उपस्थिति के
यूँ ही आते रहा करो दोस्त 
जाते रहने के लिए

- पल्लवी त्रिवेदी
------------------

हरप्रीत सिंह पुरी के सौजन्य से 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें