गुरुवार, 18 जुलाई 2024

इतिहास का पहिया

चुटकुला कुछ यूँ था
एक आदिम विज्ञानी ने
चौकोर पहिए का इजाद किया था
उसका कहना था
गोल पहिए पीछे भी सरक सकते हैं

बात में दम तो है

इतिहास का पहिया गोल है
हर पहिए की तरह
वह आगे सरकता है
जब जनता
उसे सामने की ओर धकेलती है
ख़ासकर जब रास्ता चढ़ाई का हो
वर्ना वह पीछे सरक सकती है

इतना तो ख़ैर तय है

दिक्कत सिर्फ़ इतनी है
उसे धकेलने वालों की अगली पाँतों में
कुछ ऐसे भी शख़्स हैं
जिनके दिमाग चौकोर हैं
और वे हमेशा इस फ़िराक़ में रहते हैं
गोल पहिए को चौकोर बना दिया जाए 
ताकि वह पीछे की ओर न सरके

- उज्ज्वल भट्टाचार्य
---------------------

हरप्रीत सिंह पुरी के सौजन्य से 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें