शनिवार, 7 अक्तूबर 2023

आश्वासन

बड़ी देर तक
हवा और वृक्ष बतियाते रहे।
हवा की हर बात पर 
वृक्ष
पेट पकड़-पकड़ कर हँसता रहा।
और तभी 
हवा को ध्यान आया अपनी यात्रा का;
और वह हड़बड़ाते हुए बोली,
- “हटो, तुम हमेशा देर करा देते हो।"
अपने धूप के वस्त्र व्यवस्थित करते हुए 
वृक्ष बोला,
- “मैं देर करा देता हूँ या तुम्हीं ....”
- “अच्छा, अब रहने दो,
तुम्हें तो कहीं आना-जाना है नहीं।"
हवा को जाते देख
वृक्ष उदास हो गया।
हवा -
इस उदासी को समझ तो ले गई
पर केवल इतना ही बोली,
- “अच्छा अब मुँह मत लटकआओ- 
मैं तुम्हारे इन बाल-गोपालों को लिए जा रही हूँ
और हुआ तो लौटते में......”
और वृक्ष ने देखा, कि
सामने के मैदान में
हवा को घेरे पत्ते 
चैत्र-मेला घूमने के उत्साह में
कैसे किलकारियाँ मारते चले जा रहे हैं।

- नरेश मेहता।
---------------

बिनीता सहाय की पसंद 

2 टिप्‍पणियां: