मंगलवार, 4 मार्च 2025

शाम लेने अब लगी अँगड़ाइयाँ

शाम लेने अब लगी अँगड़ाइयाँ
क़द से लंबी हो गईं परछाइयाँ

ये सियासत की गली है, लाख बच,
तय यहाँ तेरी भी हैं रुसवाइयाँ

महफ़िलों की बात हमसे, क्यूँ भला,
चुन रखी हैं हमने तो तनहाइयाँ

कितनी उथली थी नदी, जिसकी तुम्हें,
था वहम कि खू़ब हैं गहराइयाँ

हो भले मातम यहाँ, पर उसके घर
किस तरह से बज रहीं शहनाइयाँ

ये हुनर क्या खू़ब उसने पा लिया,
‘धूप’ साबित हो गईं ‘जुन्हाइयाँ’

एक शायर की वसीयत क्या भला,
चंद ग़ज़लें, गीत औ‘ रूबाइयाँ

- दिनेश गौतम
----------------

संपादकीय चयन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें