शुक्रवार, 21 मार्च 2025

मौन ही मुखर है

 कितनी सुन्दर थी

वह नन्हीं-सी चिड़िया

कितनी मादकता थी

कण्ठ में उसके

जो लाँघ कर सीमाएँ सारी

कर देती थी आप्लावित

विस्तार को विराट के


कहते हैं

वह मौन हो गई है-

पर उसका संगीत तो

और भी कर रहा है गुंजरित-

तन-मन को

दिगदिगन्त को


इसीलिए कहा है

महाजनों ने कि

मौन ही मुखर है,

कि वामन ही विराट है ।


- विष्णु प्रभाकर

------------------

-हरप्रीत सिंह पुरी के सौजन्य से 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें