मंगलवार, 18 मार्च 2025

क्षणिका

एयर-कन्डीशनर की

थोड़ी-सी हवा चुरा के रख दी है

मैंने

तुम्हारी पसंदीदा क़िताबों में


जब

ज्येष्ठ की दुपहरी में

बत्ती गुल हो जाएगी

और

झल्ला कर खोलोगे

तुम क़िताब


तो तुम्हे ठंडी हवा आएगी

 

- लीना मल्होत्रा

-----------------

-हरप्रीत सिंह पुरी के  सौजन्य से 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें