तुम्हारी वर्जनाओं के
विरुद्ध
तनी हुई मुट्ठियों में
अभी भी इतनी सामर्थ्य
बची है
कि भर सके
तुम्हारे विरुद्ध
हुंकार
और दर्ज करा सके
अपना प्रतिरोध
यद्यपि तुम्हारी अकड़न को
यह स्वीकार नहीं
बावजूद इसके
भिंची हुई चबुरियाँ और
तनी हुई मुट्ठियाँ
कर देगी तुम्हारे विरुद्ध
इकबाल बुलंदी का
जयघोष
तुम्हारी क्रूरताएँ भी
रोक नहीं सकती
हक के लिए बढ़ते हुए कदम
अब फैसला तुम्हारे
हाथ में है
कि बचे हुए समय में
जमींदोज़ होती
आस्मिताएँ बचाने का
प्रयत्न करते हो
या फिर घुटकर
दम तोड़ने के लिए
छोड़ देना चाहते हो।
विरुद्ध
तनी हुई मुट्ठियों में
अभी भी इतनी सामर्थ्य
बची है
कि भर सके
तुम्हारे विरुद्ध
हुंकार
और दर्ज करा सके
अपना प्रतिरोध
यद्यपि तुम्हारी अकड़न को
यह स्वीकार नहीं
बावजूद इसके
भिंची हुई चबुरियाँ और
तनी हुई मुट्ठियाँ
कर देगी तुम्हारे विरुद्ध
इकबाल बुलंदी का
जयघोष
तुम्हारी क्रूरताएँ भी
रोक नहीं सकती
हक के लिए बढ़ते हुए कदम
अब फैसला तुम्हारे
हाथ में है
कि बचे हुए समय में
जमींदोज़ होती
आस्मिताएँ बचाने का
प्रयत्न करते हो
या फिर घुटकर
दम तोड़ने के लिए
छोड़ देना चाहते हो।
- प्रद्युम्न कुमार
------------------
बिजूका से साभार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें