गुरुवार, 31 अक्तूबर 2024

पनघट पर नयनों की गागर

व्यथा किसी से कुछ भी अपनी कब कह पाती रे
आती है जब याद तुम्हारी बेहद आती रे।
 
देख तुम्हारी छवि को ही ये सूरज आँखें खोले
सोच तुम्हें बेसुध हो जाती जब कोयलिया बोले
पनघट पर नयनों की गागर मैं छलकाती रे
आती है जब 
याद तुम्हारी बेहद आती रे।

आ जाओ हरजाई वरना तुमको दूँगी गाली
बिना तुम्हारे जग लगता है बिलकुल ख़ाली-ख़ाली
और मस्त पुरवाई दिल में आग लगाती रे
आती है जब 
याद तुम्हारी बेहद आती रे।

मैं हूँ प्रियतम प्रेम दीवानी जब से सबने जाना
बुलबुल, मोर, पपीहा निशदिन कसते मुझ पर ताना
मुई चाँदनी देख मुझे बस मुँह बिचकाती रे
आती है जब 
याद तुम्हारी बेहद आती रे।
 
मुझे गुलाबी भी दिखता है तुम बिन बिल्कुल काला
तुम दीपक हो इस जीवन के आकर करो उजाला
तुम बिन साजन जली जा रही जैसे बाती रे
आती है जब 
याद तुम्हारी बेहद आती रे।

चन्द्रगत भारती
------------------

हरप्रीत सिंह पुरी के सौजन्य से 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें