शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2024

लड़कियाँ

कहाँ चली जाती हैं
हँसती खिलखिलाती
चहकती महकती
कभी चंचल नदियाँ
तो कभी ठहरे तालाब-सी लड़कियाँ

क्यों चुप हो जाती हैं
ग़ज़ल-सी कहती
नग़मों में बहती
सीधे दिल में उतरती
आदाब-सी लड़कियाँ

क्यों उदास हो जाती हैं
सपनों को बुनती
खुशियों को चुनती
आज में अपने कल को ढूँढती
बेताब-सी लड़कियाँ

कल दिखी थी, आज नहीं दिखती
पंख तो खोले थे, परवाज़ नहीं दिखती
कहाँ भेज दी जाती हैं
उड़ने को आतुर
सुरख़ाब-सी लड़कियाँ

 - सुदर्शन शर्मा
----------------- 

नीरू भट्ट की पसंद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें