बुधवार, 2 अक्तूबर 2024

शहीदों की चिताओं पर

 

उरूजे कामयाबी पर कभी हिन्दोस्ताँ होगा

रिहा सैयाद के हाथों से अपना आशियाँ होगा

 

चखाएँगे मज़ा बर्बादिए गुलशन का गुलचीं को

बहार आ जाएगी उस दम जब अपना बाग़बाँ होगा

 

ये आए दिन की छेड़ अच्छी नहीं ऐ ख़ंजरे क़ातिल

पता कब फ़ैसला उनके हमारे दरमियाँ होगा

 

जुदा मत हो मेरे पहलू से ऐ दर्दे वतन हरगिज़

न जाने बाद मुर्दन मैं कहाँ औ तू कहाँ होगा

 

वतन की आबरू का पास देखें कौन करता है

सुना है आज मक़्तल में हमारा इम्तिहाँ होगा

 

शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले

वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा

 

कभी वह दिन भी आएगा जब अपना राज देखेंगे

जब अपनी ही ज़मीं होगी और अपना आसमाँ होगा


जगदंबा प्रसाद मिश्र ‘हितैषी’

------------------------------------


- हरप्रीत सिंह पुरी के सौजन्य से 


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें